मारवाड़ी समाज पूजा व्यास बिलाल का साथ देगा ?
क्या मारवाड़ी समाज पूजा व्यास बिलाल का साथ देगा ?
जी हां और क्यू नहीं देगा, पूजा व्यास बिलाल आख़िरकार है तो बेगम बाजार की बिटिया, २६ साल की ग्रेजुएट लड़की, फैशन एंड ज्वेलरी डिज़ाइनर है ! क्या इस बार नए चेहरे को एक मौका देना नहीं चाहिए ? क्या इस बार युवा वर्ग को मौका देना उचित होगा !
आज आप से खुद २६ साल की युवती पूजा व्यास बिलाल आपकी अपनी बेगम बाजार की बिटिया पूछती और आप से हक़ से, प्रेम से, आप से आशीर्वाद चाहती है और अपने पक्ष में वोट मांग रही है!
क्या आप जानते है की शंकर यादव कितना पढ़ा लिखा है ?
कोई बता सकता है की शंकर यादव जो भारतीय जनता पार्टी के बेगम बाजार डिवीज़न के उम्मीदवार है, वह कितने पढ़े लिखे है? आज आपको एक २६ साल की पढ़ी लिखी युवती और एक ६० साल के बूढ़े १५ साल पुराने कॉर्पोरेटर में से एक को चुनना है! वोट करते समय यह बात जरूर ध्यान रखियेगा, लोग आपको बहुत भड़काएंगे, बोलेंगे के सिर्फ कमल के निशान को वोट देना है ! लेकिन कुछ अपना भी दिमाग लगाइये मेरे भाइयो !
आइये पूछते है शंकर यादव से की पिछले १५ वर्षो में कितना डेवलपमेंट हुआ है ?
मेरा सीधा सवाल शंकर यादव जी के लिए है की, आप बता सकते है की पिछले १५ वर्षो में आपने बेगम बाजार में क्या डेवलपमेंट किया है ? और अगर किया है तो कहा किया है ! मेरे प्रिय भाइयो आज आप खुद द्देख सकते है महराजगंज जहा शंकर यादव खुद रहते है, जहा वह कहते है की यह मेरा गढ़ है, जहा इतना बड़ा व्यापारी और बिज़नेस का क्षेत्र है बताइये वह कोई एक अच्छा सा सुलभ कम्प्लेस है? और बात करते है डेवलपमेंट की!!! इस बार आपकी यह डिप्लोमेटिक बाते काम नहीं आएगी शंकर यादव जी, पीछली बार आपने कमल के नाम पे वोट बटोरे थे, पर इस बार आपका यह कमल ट्रम्प कार्ड नहीं चलेगा!!!!
आज मछली मार्किट बेगम बाजार का यह हाल क्यू है ?
बताइये शंकर यादव जी, पिछली बार भी आपने वोट देवोलेप्मेंट के लिए ही मांगे थे तो क्यों नहीं किया आपने मचिली मार्किट का डेवलपमेंट क्या १५ साल कम पड़ गए थे आपको इस कार्य को करने के लिए, आज के इस टेक्नोलॉजी के ज़माने में आप इतना धीरे धीरे काम करोगे तो नहीं चलेगा! आप इन सब बातो का जवाब दे ही नहीं सकते क्यू की आपने कभी डेवलपमेंट का सोचा ही नहीं!!!
Comments
Post a Comment